कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को पुलिस सीधे जेल का रास्ता दिखाएगी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह
बरौर कस्बे में शुक्रवार शाम थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की गई वहीं क्षेत्र में अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पश्चात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कानपुर देहात पुलिस एक्शन मोड़ में दिख रही है
पुखरायां। बरौर कस्बे में शुक्रवार शाम थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की गई वहीं क्षेत्र में अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पश्चात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कानपुर देहात पुलिस एक्शन मोड़ में दिख रही है।जिसके चलते जनपद में अपराध करने वालों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार शाम हमराहियों संग कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।
स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग कानून व्यवस्था का पालन करें व शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।इस दौरान अगर उन्हें कस्बे में कोई व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगों को सीधे जेल का रास्ता दिखाएगी।इस मौके पर एस आई सुरजीत कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।