संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव फांसी मे लटका मिला
घाटमपुर थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव में एक महिला का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र घाटमपुर थाने में दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी बबलू प्रजापति की शादी लगभग छः वर्ष पूर्व फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी राधा उम्र 26 वर्ष पुत्री वेद प्रकाश के साथ हुई थी
- मायके पक्ष ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव में एक महिला का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र घाटमपुर थाने में दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी बबलू प्रजापति की शादी लगभग छः वर्ष पूर्व फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी राधा उम्र 26 वर्ष पुत्री वेद प्रकाश के साथ हुई थी। शनिवार सुबह बबलू ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी पत्नी राधा ने फांसी लगा ली है. वही इसकी सूचना राधा की बड़ी बहन जोकि इटर्रा गांव में ही ब्याही है ने अपने घर में दी। मायके पक्ष जब गांव पहुंचा तो देखा कि राधा फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
वही राधा के पिता वेद प्रकाश ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए ससुरारीजनों पर बेटी की हत्या कर शव फांसी के फंदे को लटकाए जाने की तहरीर दी है। पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि अवैध संबंधों के विरोध पर बबलू एवं ससुरालीजन जिन्होंने उसकी पुत्री की हत्या कर पुत्री के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है। पिता ने आरोप लगाया कि उसके दामाद के संबंध उसके लहुरी राधा देवी से स्थापित थे। जिसका विरोध उसकी पुत्री कर रही थी। बताया कि उनकी पुत्री राधा अपने पति बबलू एवं देवरानी राधा को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। विरोध पर उक्त ससुरालीजनों में काफी विवाद हुआ था। जिसकी सूचना पुत्री द्वारा 14 तारीख की शाम को देते हुए ससुराल में अपनी जान खतरा बताया था। वही 15 तारीख को सुबह उसकी नातिन ने फोन कर उसे बताया कि बाबा दयाशंकर, दाई अर्चना, पिता बबलू चाचा अशोक चाचा राधा देवी ने मम्मी को मारने पीटने के बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।