कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा जनता दरबार लगाकर दूर दराज से आए लगभग ढाई सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी गई
कस्बे के पटेल चौक स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार कोशाम 5बजे जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा जनता दरबार लगाकर दूर दराज से आए लगभग ढाई सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी गई जनता दरबार में उपस्थित भोगनीपुर के उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासीअभियंता कुलदीप यादव और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पररहे, पुखरायां भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आज आयोजित जनता दरबार के दौरान भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरौटाप्रथम निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सन 2012 में मेरे नाम डेढ़ बीघा एवं मेरी पत्नी राम श्री के नाम एक बीघा एक बिस्वा असंक्रमीय भूमि का पट्टा राजस्व विभाग द्वारा किया गया था
पुखरायां। कस्बे के पटेल चौक स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार कोशाम 5बजे जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा जनता दरबार लगाकर दूर दराज से आए लगभग ढाई सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी गई जनता दरबार में उपस्थित भोगनीपुर के उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासीअभियंता कुलदीप यादव और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पररहे, पुखरायां भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आज आयोजित जनता दरबार के दौरान भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरौटाप्रथम निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सन 2012 में मेरे नाम डेढ़ बीघा एवं मेरी पत्नी राम श्री के नाम एक बीघा एक बिस्वा असंक्रमीय भूमि का पट्टा राजस्व विभाग द्वारा किया गया था जिस पर प्रार्थी आज भी काबिज है आज उसने जनता दरबार में उपरोक्त भूमि को शंकृमणीय किए जाने की गुहार लगाई, वही ग्राम कौशम निवासी जगभान सिंह ने बताया कि 20-10- 2023 को मेरे गांव के दबंग व्यक्तियों ने मेरे घर के अंदर घुसकर मारपीट की घटना की थी।
जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाना गजनेर में नामजद लिखाईथी परंतु आज तक घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गई, विधानसभा सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम गोरी रतन बांगर निवासी कुलदीप सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर दर्शाया कि मेरी पत्नी सीमा देवी सन 2021 में सुलभ शौचालय में कार्यरत है जिसको 24 महीने का मानदेय 2लाख16 हजार रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है कार्यरत सीमा देवी ने राजपुर के खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता एवं एडीओ पंचायत राजेंद्र विश्वकर्मा, सेक्रेटरी स्वाती कटियार से अपनी पीड़ा बताई उन्होंने समस्या को टालमटोल दिया, रामकिशन फत्तेहपुर मूसानगर निवासी ने बतायाकि आराजी संख्या 1084 मेंप्रश्न्गत प्लाट में कब्जा करने से रोकने के आदेश पारित किए जाने के गुहार लगाई, भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर निवासी दिव्यांग 27 वर्षीय अमन जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है।
उसके साथ आईतनवीर फात्मा ने प्रार्थना पत्र देकर गंभीर बीमार दिव्यांग अमन के इलाज के लिए सहायता दिलाए जाने की गुहार लगाई, आज आयोजित जनता दरबार में आए लगभग ढाई सौ फरियादियों द्वारा अपनी-अपने समस्याएं बताई गई जिनका अधिकारियों को यथा शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए, पुखरायां भाजपा कार्यालय परआज आयोजित जनता दरबार के दौरान कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार सचान, तार बाबू सचान, सूरज सचान, शुभम दीक्षित, सुनील शर्मा तथा अधिकारियों में भोगनीपुर के उप जिला अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, पुखरायां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता कुलदीप यादव, पुखरायां चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।