शॉर्ट सर्किट से घरों में लगी आग, गल्ला, भूसा सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख
घाटमपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में है टेंशन लाइन में हुए शार्ट सर्किट के चलते दो घरों में आग लग गई स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कम पाया है पर जब तक आप पर काबू पाया जाता तब तक दोनों घरों में काफी नुकसान हो चुका था। सरखेलपुर गांव निवासी बाबूराम कुशवाहा और परशुराम कुशवाहा सगे भाई है और एक ही मकान में रहते हैं। बुधवार को दोनों भाइयों के मकान के पीछे से निकली 11000 की लाइन में शार्ट सर्किट हो गया
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में है टेंशन लाइन में हुए शार्ट सर्किट के चलते दो घरों में आग लग गई स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कम पाया है पर जब तक आप पर काबू पाया जाता तब तक दोनों घरों में काफी नुकसान हो चुका था। सरखेलपुर गांव निवासी बाबूराम कुशवाहा और परशुराम कुशवाहा सगे भाई है और एक ही मकान में रहते हैं। बुधवार को दोनों भाइयों के मकान के पीछे से निकली 11000 की लाइन में शार्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते घर मे आग लग गई। आग लगी देख दोनों भाई और आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग पर काबू का प्रयास प्रारंभ किया। वहीं आग विकराल होते हुए बगल में स्थित गुड्डन कुशवाहा के मकान को भी चपेट में ले लिया। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पर जब तक आग पर काबू पाया जाता,तब तक बाबूराम और परशुराम का लगभग 35 कुंतल भूसा और कई कुंतल गल्ला जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आकर गुड्डन कुशवाहा की गृहस्थी का काफी हिस्सा जलकर राख हो गया।.