विवेक सृष्टि अयोध्याधाम में संपन्न हुआ 10 अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस
शुक्रवार को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विवेक सृष्टि परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया गया .अबकी बार की थीम थी- स्वयं एवं समाज के लिए योग. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ0चैतन्य ने योग अभ्यास का महत्व एवं योग की नियमितता एवं योग के लिए समय प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने कहा कि योग से स्वस्थ होकर आप एक न्याय संगत समाज के निर्माण में अपना योगदान प्रस्तुत करें
- संस्थान के निदेशक डॉक्टर चैतन्य ने की अध्यक्षता
अमन यात्रा ब्यूरोl शुक्रवार को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विवेक सृष्टि परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया गया .अबकी बार की थीम थी- स्वयं एवं समाज के लिए योग. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ0चैतन्य ने योग अभ्यास का महत्व एवं योग की नियमितता एवं योग के लिए समय प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने कहा कि योग से स्वस्थ होकर आप एक न्याय संगत समाज के निर्माण में अपना योगदान प्रस्तुत करें l
कार्यक्रम का संचालन ई. रवि तिवारी जी ने किया । श्री राजेश मध्यान जी ने योग का निर्धारित पाठयक्रम पूरा कराया तथा मंच पर उपस्थित योगाचार्य सीमा तिवारी, सोनी सिंह, गीता गुप्ता व निवेदिता पाल ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रदर्शित करके दिखाया l
कार्यक्रम में वशिष्ठ फाऊंडेशन की सचिव एवं अयोध्या महानगर की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती राजलक्ष्मी त्रिपाठी जी, श्री राम कुमार गुप्ता,श्री वीरेश चंद्र वर्मा ,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ,श्रीमती सीमा तिवारी, श्री राजपाल, श्री रामसुफल, श्री विनोद तिवारी, श्री विनोद वेदांती, श्री दिनेश कुलभूषण दास, श्री सूरज, श्री सौरभ मिश्रा, श्री आशीष , वरिष्ठ योगाचार्य श्री ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव , श्री अमित ,श्री कपिल,श्री अरविंद श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह “बंटी”, श्रीमती अनामिका त्रिपाठी, विभाग प्रचारक कृष्णचंद्र, महानगर प्रचारक सुदीप जी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, अनीता द्विवेदी ,मेनका सिंह ,सरिता सिंह , मीरा वर्मा, गिर्राऊ पांडे,विजय बहादुर सिंह, हर्षवर्धन सिंह आदि अन्यान्य गणमान्यजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l
सम्पूर्ण कार्यक्रम का क्रियान्वयन श्री अभिषेक शुक्ला द्वारा मार्तंड मिश्र के नेतृत्व में किया गया ।