कानपुर देहात में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक भैंस व दो बकरियों की मौत,तहसील प्रशासन ने जांच की
कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक भैंस व दो बकरियों की मौत हो गई।सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी समेत तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर जांच की।वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य बरौर संजय सचान ने पीड़ितों से मिल उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया
- जिला पंचायत संजय सचान ने पीड़ितों से मिल हर संभव मदद का दिया आश्वासन
पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक भैंस व दो बकरियों की मौत हो गई।सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी समेत तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर जांच की।वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य बरौर संजय सचान ने पीड़ितों से मिल उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बहमनौती गांव का है।यहां पर मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान मिश्री लाल प्रजापति की एक भैंस व बड़े लाल कश्यप की दो बकरियों की मौके पर मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी बरौर ने मौके पर पहुंचकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया।सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम ने जांच की।वही घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य संजय सचान भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।उन्होंने पीड़ितो से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।तहसीलदार भोगनीपुर सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर भेजी गई है।क्षति का आकलन कराया जा रहा है।दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जायेगी।