सड़क हादसे में निजी टीवी चैनल के पत्रकार की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में बुधवार को एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे का है।रसूलाबाद कस्बा निवासी रजनेश कुमार एक निजी टीवी चैनल में काम करते थे।बुधवार को वह बाइक से घर से निकले थे
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,फरार चालक की तलाश जारी
पुखरायां। कानपुर देहात में बुधवार को एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे का है।रसूलाबाद कस्बा निवासी रजनेश कुमार एक निजी टीवी चैनल में काम करते थे।बुधवार को वह बाइक से घर से निकले थे।अभी वह बेला रोड पर बाला जी गेस्ट हाउस पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही यूपी परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते वह नीचे गिर पड़े और बस का अगला पहिया उनके सिर के ऊपर से निकल गया।रजनेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।वहीं मौका पाकर बस चालक बस लेकर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही हादसे की सूचना मिलने पर घर में चीख पुकार मच गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी रसूलाबाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।