अजब गजब आदेशों के पश्चात एक बार फिर से परिषदीय स्कूलों का बदला गया समय
यूपी में एक बार फिर परिषदीय स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है। 28 जून से 30 जून 2024 के मध्य विद्यालय प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक संचालित किए जाएँगे। इस दौरान विद्यालय स्तर पर ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित कराया जाएगा। 1 जुलाई 2024 से विद्यालय अपने नियमित समय अर्थात् प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे तथा अध्यापकों द्वारा नियमित पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किया जाएगा
- यूपी में कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे
कानपुर देहात। यूपी में एक बार फिर परिषदीय स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है। 28 जून से 30 जून 2024 के मध्य विद्यालय प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक संचालित किए जाएँगे। इस दौरान विद्यालय स्तर पर ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित कराया जाएगा। 1 जुलाई 2024 से विद्यालय अपने नियमित समय अर्थात् प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे तथा अध्यापकों द्वारा नियमित पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किया जाएगा। स्कूलों का वातावरण बच्चों के लिए आकर्षक और अनुकूल बनाने के लिए स्कूलों की साफ-सफाई कराकर उसे फूल-पत्तियों से सजाया जायेगा। प्रमुख सचिव की ओर से इस संबंध में जारी किये गये निर्देश में कहा गया है कि 28 जून को विद्यालय को फूल, पत्तों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों आदि से सजाया जाएगा और विद्यालय आने वाले बच्चा का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। उस दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर आदि बनाया जायेगा। कक्षा एक एवं कक्षा छह में नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का विशेष स्वागत करने के भी निर्देश दिए गये हैं।