उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

परिषदीय शिक्षकों के कर्तव्य एवं दायित्व निर्धारण हेतु जारी हुआ नवीन आदेश

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में योगी सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है जिससे शिक्षकों की सिरदर्दी और बढ़ गई है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक और नया फरमान जारी किया गया है। इसके तहत प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकायें प्रतिदिन प्रार्थना सभा में स्वयं के साथ पूरे प्रार्थना सभा का फोटो लेकर अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। गुरुवार 27 जून को स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को जारी किए गए

Story Highlights
  • योगी सरकार के नए नियम ने शिक्षकों की बढ़ाई सिरदर्दी

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में योगी सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है जिससे शिक्षकों की सिरदर्दी और बढ़ गई है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक और नया फरमान जारी किया गया है। इसके तहत प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकायें प्रतिदिन प्रार्थना सभा में स्वयं के साथ पूरे प्रार्थना सभा का फोटो लेकर अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। गुरुवार 27 जून को स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को जारी किए गए नवीन आदेश से शिक्षकों में फिर से उबाल आ गया है।शिक्षकों ने इसे उनकी विश्वशनीयता का गला घोंटे जाने की संज्ञा दी है। साथ ही कहा है कि रोज ऐसे आदेश जारी कर विभाग ने स्कूलों को प्रयोगशाला बना दिया है। कई शिक्षकों का तो कहना है कि जितना शिक्षकों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। अगर इतना ही प्रयास स्कूल शिक्षा महानिदेशालय, निदेशालय के साथ बीएसए व बीईओ के दफ्तरों में भी लगाया जाता और उन कार्यालयों में भी कर्मचारी नियमावली के तहत अनिवार्य कार्यों की प्रतिदिन फोटोग्राफी होती तब हम समझते कि विभाग सभी के लिए समान भाव से कार्य कर रहा है। महानिदेशक द्वारा जारी 32 बिन्दुओं के इस आदेश में ज्यादातर पुराने निर्देशों को ही दोहराया गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षण अवधि में प्रतिबन्धित कार्यों का कड़ाई से पालन किया जाये।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button