उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

‘‘भामाशाह‘‘ की जयंती को ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस‘‘ के रूप में भव्य रूप में मनायें जाने हेतु करें सम्पूर्ण तैयारी।

महाराणा प्रताप के संघर्ष से प्रभावित होकर अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति को दान स्वरूप महाराणा प्रताप को अर्पित कर भामाशाह इतिहास में अमर हो गये, इसी उपलक्ष्य में सम्पूर्ण प्रदेश में 29 जून 2024 को ‘‘भामाशाह‘‘ की जयंती को ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में किया गया

Story Highlights
  • दिनांक 29 जून को भामाशाह की जयंती के उपलक्ष्य में ईको पार्क में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहात। महाराणा प्रताप के संघर्ष से प्रभावित होकर अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति को दान स्वरूप महाराणा प्रताप को अर्पित कर भामाशाह इतिहास में अमर हो गये, इसी उपलक्ष्य में सम्पूर्ण प्रदेश में 29 जून 2024 को ‘‘भामाशाह‘‘ की जयंती को ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस महान व्यक्तित्व के जीवन पर आधारित प्रर्दशनी का आयोजन ईको पार्क माती में दिनांक 29 जून को प्रातः 11 बजे से किया जाये, विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायें, जो व्यापारी उत्तम कार्य जनपद में कर रहे है। उनको सम्मानित किया जाये, जनमानस को भी इस कार्यक्रम से सम्बद्ध कर इस महान व्यक्तित्व के जीवन को आत्मसात करने की प्रेरणा नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत की जाये, इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाये, साथ ही जनपद के दो सर्वाधिक करदाता व्यापरियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाये।

शासन का उद्देश्य है कि इतिहास में अमर ऐसे व्यक्तित्वों को सामने लाकर उनके जीवन का आदर्श समाज के सामने प्रस्तुत करना है, जिससे समस्त नागरिक देश और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डीसी एन0आर0एल0एम गंगाराम वर्मा, उपायुक्त उद्योग मो0 सउद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री, जीएसटी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button