उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

पुस्तक वितरण का हुआ शुभारंभ, बीएसए ने बच्चों को बांटी पुस्तकें

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया गया है।शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर कन्या में सत्र 2024-25 से संबंधित पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय और मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी नवजोत सिंह यादव पटल सहायक अजय शर्मा, प्रदीप सिंह तथा विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया गया है।शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर कन्या में सत्र 2024-25 से संबंधित पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय और मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी नवजोत सिंह यादव पटल सहायक अजय शर्मा, प्रदीप सिंह तथा विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के समस्त कक्षाओं के बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गईं। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के पहले बीआरसी कार्यालय में बेसिक शिक्षा मंत्री के संबोधन को भी सुनाया गया और विभागीय नियमों और योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों में मुख्यतः प्रधानाध्यापिका शहनाज बेगम, सहायक अध्यापक प्रीति मिश्रा, मनोज कुमार, संजय यादव, नैन्सी ओमर, अम्रता त्रिवेदी उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button