उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अकबरपुर का ठाकुरद्वारा अब अपने पुराने स्वरूप को नये कलेवर के साथ प्राप्त करेगा- सूर्यकांत त्रिपाठी

श्री रामलीला समिति अकबरपुर के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा है कि नगर का ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा अपने पुनर्रुद्धार के अन्तिम चरण में है और नये कलेवर के साथ जनमानस के बीच दर्शन व पूजन के लिए शीघ्र ही उपलब्ध हो जायेगा।उन्होंने बताया कि 5 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को कलश स्थापना,वेदी निर्माण, वेदी पूजन,जलादिवास,पुष्पादिवास,फलादिवास,अन्नादिवास आरती के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे

Story Highlights
  • 5 से 7 जुलाई 2024 के मध्य संपन्न कराए जायेंगे मांगलिक कार्य
  • श्री रामलीला समिति ने मांगा निर्माण में योगदान

कानपुर देहात। श्री रामलीला समिति अकबरपुर के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा है कि नगर का ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा अपने पुनर्रुद्धार के अन्तिम चरण में है और नये कलेवर के साथ जनमानस के बीच दर्शन व पूजन के लिए शीघ्र ही उपलब्ध हो जायेगा।उन्होंने बताया कि 5 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को कलश स्थापना,वेदी निर्माण, वेदी पूजन,जलादिवास,पुष्पादिवास,फलादिवास,अन्नादिवास आरती के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे वहीं दूसरे दिन शनिवार 6 जुलाई को वेदी पूजन,हवनादि,महास्नान एवम् नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न होंगे जबकि तीसरे दिन रविवार 7 जुलाई को वेदी पूजन, देव प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति के साथ भोग प्रसाद वितरण एव॔ भजन कीर्तन के आयोजन संपन्न होंगे।उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अकबरपुर के पश्चिम उत्तर भाग में स्थित मेवाती मोहाल वार्ड में उक्त ठाकुरद्वारा विराजमान है जो बीते अनेक वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा था हालांकि 6-7दशक पूर्व वहां एक पुजारी जी निवास करते थे और नगर के श्रद्धालुओं के सहयोग से भगवान का भजन पूजन करते रहते थे।ज्ञातव्य है कि दशहरा राम लीला में रावण दिग्विजय के बाद भगवान राम लक्ष्मण सीता नगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत उक्त ठाकुरद्वारा पहुंचकर मूर्तियों का पूजन करते थे।इस बीच बाबा जी गोलोकवासी हो गए और परिसर खंडहर में बदल गया किन्तु कहावत है जहां चाह है वहां राह है तथा ईश्वर समय आने पर अपना काम कराने के लिए भक्तों को न केवल तैयार कर लेते हैं वरन् उन्हें हर प्रकार से सक्षम भी बना लेते हैं।यहां यही कहावत चरितार्थ होने जा रही है जब इस गुरुतर कार्य के लिए उन्होंने श्री राम लीला समिति को सक्षम बनाया।बताते चलें कि बीते दिवस समिति की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें उक्त आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।बैठक में कोषाध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी” गोरे”,महामंत्री अमित राजपूत, आय-व्यय निरीक्षक जितेंद्र सिंह गुड्डन,मेला प्रभारी श्याम ओमर,मंत्री विमलेश सविता,प्रमोद मिश्र आदि प्रमुख लोग उपस्थित हुए।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button