निषादराज बोट सब्सिडी योजना में 21 जुलाई तक करें आवेदन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कानपुर देहात अवनीश कुमार सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य पालन विभाग में संचालित निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in एक जुलाई से 21 जुलाई तक के लिए खोला गया है
कानपुर देहात। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कानपुर देहात अवनीश कुमार सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य पालन विभाग में संचालित निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in एक जुलाई से 21 जुलाई तक के लिए खोला गया है। उक्त योजनान्तर्गत मत्स्य पालन करने वाले 0.40 हे० या उससे अधिक क्षेत्रफल के तालाब के पट्टाधारक, मत्स्य आखेट के साथ नौकायन में लगे हुए मछुआ समुदाय के व्यक्ति योजना हेतु पात्र होगें। निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अन्तर्गत रू०:- 0.737 लाख की अधिकतम सीमा तक की वुडेन फिशिंग बोट अथवा फाइबर रेनफोर्सड प्लास्टिक बोट, जाल, लाईफ जैकेट एवं आईस बॉक्स आदि पर चालीस प्रतिशत अनुदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। आवदेन की प्रकिया आवेदन के साथ लगने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय कमरा न० 303 एवं 306, द्वितीय तल विकास भवन माती में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।