उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

15 नहीं, 8 जुलाई से लगेगी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी, आदेश जारी

परिषदीय स्कूलों में अब सभी 12 तरह के रजिस्टर डिजिटल किए जाएंगे। प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर्स माड्यूल तैयार किया गया है। स्कूलों को टैबलेट दिए गए हैं और सिम व इंटरनेट के लिए धनराशि भी भेजी जा चुकी है। ऐसे में अब अगर शिक्षक डिजिटल रजिस्टर का प्रयोग नहीं करेंगे तो उन पर कार्यवाही की जा सकती है। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टैबलेट पर फेस रिकाग्निशन सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में अब सभी 12 तरह के रजिस्टर डिजिटल किए जाएंगे। प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर्स माड्यूल तैयार किया गया है। स्कूलों को टैबलेट दिए गए हैं और सिम व इंटरनेट के लिए धनराशि भी भेजी जा चुकी है। ऐसे में अब अगर शिक्षक डिजिटल रजिस्टर का प्रयोग नहीं करेंगे तो उन पर कार्यवाही की जा सकती है। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टैबलेट पर फेस रिकाग्निशन सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश व प्रस्थान करते समय दोनों बार हाजिरी लगानी होगी। यह कार्य 15 जुलाई की बजाय 8 जुलाई से ही किया जाएगा। प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर्स नाम से विकसित मॉड्यूल के संबंध में शासन ने समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसमें कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली 12 डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय के उपर्युक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं केजीबी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के उपरान्त अर्थात् 25 जून 2024 से छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एमडीएम पंजिकायें डिजिटल रूप में व्यवहृत किये जाने तथा अन्य समस्त पंजिकायें 15 जुलाई 2024 से डिजिटल रूप में अद्यतन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों/कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन/प्रस्थान का समय 8 जुलाई 2024 से डिजिटल उपस्थिति पंजिका में अंकित किया जायेगा। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल पंजिकाओं के प्रयोग के संबंध में अन्य समस्त निर्देश राज्य परियोजना कार्यालय के 18 जून 2024 में उल्लिखितपत्र के विवरणानुसार यथावत रहेंगे।

शासन ने समस्त बीएसए को निर्देशित किया है कि उपर्युक्त निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समस्त संबंधित को अपने स्तर से ससमय निर्देशित करते हुये नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। सभी विद्यालयों में शिक्षक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक आगमन उपस्थिति सुबह 7:45 बजे से सुबह आठ बजे तक और प्रस्थान करते समय दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अपनी हाजिरी लगा सकेंगे। वहीं एक अक्टूबर से 31 मार्च तक आगमन उपस्थिति सुबह 8:45 बजे से सुबह नौ बजे तक और प्रस्थान उपस्थिति 3:15 बजे से 3:30 बजे तक दर्ज कर सकेंगे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button