श्री रामलीला समिति द्वारा संचालित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन भण्डारे का आयोजन
ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मन्दिर के पुनर्निर्माण और मूर्तिस्थापना को लेकर कानपुर देहात मुख्यालय स्थित अकबरपुर में श्री राम लीला समिति की ओर से तीन दिवसीय समारोह का आयोजन सम्पन्न कराया गया जिसमें तीसरे दिन वेदी पूजन, देव प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया

- देव पूजन,वेद प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति के साथ भजन कीर्तन के कार्यक्रम
कानपुर देहात। ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मन्दिर के पुनर्निर्माण और मूर्तिस्थापना को लेकर कानपुर देहात मुख्यालय स्थित अकबरपुर में श्री राम लीला समिति की ओर से तीन दिवसीय समारोह का आयोजन सम्पन्न कराया गया जिसमें तीसरे दिन वेदी पूजन, देव प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।हालांकि इसके पूर्व बाबा खाटूश्याम की मूर्ति स्थापित की गई और उनके सम्मान में भजन गायन प्रस्तुत किया गया।उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अकबरपुर के मेवाती मोहाल में स्थित प्राचीन ठाकुर द्वारा परिसर में तीन गुम्बदवाला मन्दिर निर्माण कराया गया तथा श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राम दरबार और खाटंश्याम बाबा की भव्य व आकर्षक मूर्तियों की स्थापना कराई गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी( गोरे ),महामंत्री अमित राजपूत,श्याम ओमर,श्यामू गुप्त,राम जी मिश्र, विपिन चन्द्र दीक्षित एडवोकेट,गुड्डू मिश्रा,अमर सिंह यादव,विमलेश सविता,महेंद्र कटियार कुॅअर कृष्ण चन्देलआदि अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.