उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बैंक में जमा पैसा वापस न मिलने पर खाताधारकों ने पुलिस अधीक्षक के यहां लगाई गुहार

कबरपुर कस्बा स्थित एलयूसीसी बैंक में जमा पैसा न मिलने पर सोमवार को खाताधारको ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उनके द्वारा बैंक में जमा धन वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।सोमवार को जिला पंचायत सदस्य संजय सचान खाताधारक पवन सिंह,प्रदीप सिंह,अनीश,समीर,जगदीश समेत करीब दो दर्जन खाताधारकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अकबरपुर कस्बे में करीब 10 से 12 वर्षों से एलयूसीसी बैंक का संचालन हो रहा है

Story Highlights
  • शाखा प्रबंधक जमा धन वापस देने में कर रहा टालमटोल

पुखरायां।अकबरपुर कस्बा स्थित एलयूसीसी बैंक में जमा पैसा न मिलने पर सोमवार को खाताधारको ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उनके द्वारा बैंक में जमा धन वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।सोमवार को जिला पंचायत सदस्य संजय सचान खाताधारक पवन सिंह,प्रदीप सिंह,अनीश,समीर,जगदीश समेत करीब दो दर्जन खाताधारकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अकबरपुर कस्बे में करीब 10 से 12 वर्षों से एलयूसीसी बैंक का संचालन हो रहा है।जिसमें कस्बे के करीब 500 खाताधारकों का खाता संचालित है।खाताधारकों का करीब 50 लाख रुपया शाखा में जमा है।

जब हम सब खाताधारक अपना जमा किया गया धन शाखा में लेने पहुंचे तो शाखा प्रबंधक समीम शाह ने छह महीने पश्चात उनके द्वारा जमा किया गया धन वापस देने की बात कही।जबकि हम सभी खाताधारकों को चार माह पहले ही रुपया मिल जाना चाहिए था।शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारकों का जमा धन वापस देने में टालमटोल की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांचकर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button