अमरौधा विकासखंड बीआरसी कार्यालय में डिजिटलाईजेशन के विरोध में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान,रखीं गईं मांगे
गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के आवाहन पर पूरे प्रदेश में डिजिटलाईजेशन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के आवाहन पर पूरे प्रदेश में डिजिटलाईजेशन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अमरौधा विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र बाबू के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
अभियान में बढ़ चढ़कर शिक्षको ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा मांग की गई कि सर्वप्रथम सभी कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू की जाए।शिक्षकों को 15 हाफ सीएल व 30 ईएल दिए जाने,राज्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा सुविधा दिए जाने के साथ ही शिक्षकों की तैनाती 10 से 15 किलोमीटर के अंतराल में किए जाने संबंधी मांगें रखीं तभी वह डिजिटलाइजेशन व्यवस्था को स्वीकार करेंगे।मांगे स्वीकार न किए जाने की स्थित में लगातार विरोध जारी रहेगा।वहीं शुक्रवार को आगे की रणनीति को लेकर पुनः हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तथा 15 जुलाई को बीएसए कार्यालय में धरना दिया जायेगा तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी।
इस मौके पर प्रवीण यादव,रमेश चंद्र,अल्ताफ हुसैन,सुनीत सचान,विमल सचान,ब्रजेश सचान,अनुपम कटियार,प्रहलाद सिंह,जितेंद्र सिंह यादव,चंद्रमोहन,श्रवणकुमार, महेश गुप्ता,गीता यादव,मृदुला,मनोज कुमार,नरेश चंद्र,सरस यादव,संदीप कुमार,अशोक कुमार,आलोक कुमार,अरविंद कुमार,शशिलता,वंदना देवी,रामनरेश,अनीता निरंजन,सुनील कुमार,मधुरानी,अमित कुमार,नीलम,कन्हैया लाल,विनीता देवी,ओमप्रकाश,सुप्रिया,रीता गुप्ता,राजेश कुमार,स्मिता सचान आदि शिक्षक मौजूद रहे।