डेरापुर,बरौर तथा गजनेर थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन,शिकायतों का किया गया निस्तारण
कानपुर देहात में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।बरौर थाने में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।
इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल दो शिकायतें दर्ज कराई गई।थाना प्रभारी ने शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण कराया।इस मौके पर राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।डेरापुर में उपजिलाधिकारी भूमिका यादव ने शिकायतों को सुना।यहां पर भूमि विवाद व पुलिस संबंधी कुल 04 शिकायतें दर्ज की गईं।उपजिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।मौके पर तहसीलदार,थाना प्रभारी अनिल कुमार समेत राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
गजनेर में दिलीप कुमार बिंद ने शिकायतों को सुना।यहां पर भूमि विवाद तथा पुलिस संबंधी कुल 09 शिकायतें दर्ज की गई।प्राप्त शिकायतों में से चार का निस्तारण मौके पर करा दिया गया।वहीं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।मौके पर एस आई संजय सिंह,एस आई शशिकांत समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।