घाटमपुर : स्वजन से मिलकर कांग्रेसियों ने बंधाया ढांढस, 25 लाख मुआवजा व सीबीआई जांच की मांग उठाई
बच्ची के पीड़ित माता पिता को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की सरकारी सहायता दी जा चुकी है। जिसकी चेक रविवार रात ही गांव पहुंचे नवनिर्वाचित भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान ने माता पिता को सौंपी थी।
कानपुर,अमन यात्रा । घाटमपुर थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या व उसका पेट फाड़ कर कलेजा खाने की लोमहर्षक वारदात के बाद मंगलवार को कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष ऊषारानी कोरी स्वजन से मिलने गांव पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा, 25 लाख रुपये मुआवजा व मामले की सीबीआई से जांच करा कर त्वरित न्याय दिलाने की मांग की है।
क्षेत्र के एक गांव में दीपावली की रात लापता एक बच्ची की हत्या के बाद दरिंदों ने उसका पेट फाड़ सभी अंग निकाल लिए थे। जिसका कलेजा पड़ोस में रहने वाले निसंतान परशुराम व उसकी पत्नी सुनैना ने खाया था। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने हत्यारोपित अकुल व बीरन कुरील के अलावा बच्ची का कच्चा कलेजा खाने वाले दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बच्ची के पीड़ित माता पिता को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की सरकारी सहायता दी जा चुकी है। जिसकी चेक रविवार रात ही गांव पहुंचे नवनिर्वाचित भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान ने माता पिता को सौंपी थी।
उधर मंमलवार दोपहर गांव पहंची कांग्रेस की ग्रामीण जिलाध्यक्ष ऊषारानी कोरी ने बच्ची के स्वजनों से भेंट की और पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी के कंधा से कंधा मिला कर मदद व संघर्ष का भरोसा दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से बच्ची के स्वजन को 25 लाख रुपये मुआवजा, सुरक्षा एवं त्वरित व प्रभावी न्याय सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में देरी की दशा में कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने में पीछे नही रहेगी।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE