सराय गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य ने श्रोताओं को सुनाई श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा,श्रोता हुए भावविभोर
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय गांव स्थित आनंद कृपा धाम में आयोजक मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस में बुधवार को भागवताचार्य ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय गांव स्थित आनंद कृपा धाम में आयोजक मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस में बुधवार को भागवताचार्य ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई।तहसील क्षेत्र के सराय गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा का वर्णन करते हुए भागवताचार्य कौशल किशोर शुक्ल ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा के उग्रसेन राजा के बेटे कंस का वध करने के लिए हुआ था।
पौराणिक कथाओं के अनुसार द्वापर युग में मथुरा के उग्रसेन राजा के बेटे कंस ने उन्हें सिंहासन से उतार कर कारागार में बंद कर दिया था और खुद को मथुरा का राजा घोषित कर दिया था।
कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।इस मौके पर परीक्षित वी के मिश्रा,श्रीमती विमलेश मिश्रा,उमेश द्विवेदी,संजय त्रिपाठी,रविंद्र द्विवेदी,प्रशांत मिश्रा,राधा अवस्थी,सोनम नायक,कमलेश शुक्ला,सुमन बाजपेई,नीरंजना तिवारी,गीता पांडेय,शुभम सचान,पर्व मिश्रा समेत ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।