राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप निर्मित हैं सारंगी आनंदमय गणित और मृदंग : राजू राणा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में जारी नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया। प्रशिक्षण समापन के दौरान उपस्थित प्राचार्य राजू राणा ने कहा कि यहां दिए गए प्रशिक्षण को आत्मसात करते हुए विकासखंड स्तर पर निर्धारित समय सीमा में इसे समस्त शिक्षकों तक पहुंचाना आपका प्रमुख उद्देश्य है।
- एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में जारी नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया। प्रशिक्षण समापन के दौरान उपस्थित प्राचार्य राजू राणा ने कहा कि यहां दिए गए प्रशिक्षण को आत्मसात करते हुए विकासखंड स्तर पर निर्धारित समय सीमा में इसे समस्त शिक्षकों तक पहुंचाना आपका प्रमुख उद्देश्य है।
एनसीईआरटी द्वारा जारी की गई सारंगी आनंदमय गणित और मृदंग परिषदीय बच्चों की आवश्यकताओं एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप निर्मित की गई है। परियोजना द्वारा हमारे लिए लक्ष्य निर्धारित है, रास्ता हमें तय करना है। विद्यालयों में पठन-पाठन की संस्कृति को विकसित करना है साथ ही सतत आकलन करते हुए लक्षित गैप को भरा जाना है। वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव ने कहा कि समस्त ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षक पहले स्वयं नवीन पाठ्य पुस्तकों के पाठ व उनके अभ्यास कार्य की थीम को समझ लें ताकि विषय वस्तु पर एक स्पष्ट समझ बनाते हुए वह प्रशिक्षण दे पाए। इसके बाद प्राचार्य द्वारा ब्लॉक स्तरीय 50 प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार मोहम्मद इमरान एसआरजी अनन्त त्रिवेदी अजय कुमार गुप्ता संत कुमार दीक्षित डायट मेंटर जगदंबा त्रिपाठी विपिन कुमार डॉ प्राची शर्मा अंशु सिंह विनीता प्रकाश प्रथम संस्था से दुर्गा प्रसाद तिवारी संदीप यादव ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षक एआरपी ज्योत्सना गुप्ता मनोज शुक्ल श्रवण दीक्षित आलोक गुप्ता शैलेन्द्र सिंह नौशाद अहमद सौरभ सचान दिनेश कुमार मुकेश बाबू सौरभ यादव उपस्थित रहे।