राजकीय कार्यों के निर्वहन में न बरती जाए कोई लापरवाही अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा तहसील सिकंदरा की ग्राम पंचायत गुरुदही बुजुर्ग में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाए गए आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया गया.

- सीडीओ ने तहसील सिकंदरा की ग्राम पंचायत गुरुदही बुजुर्ग में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर, का किया औचक निरीक्षण
- आर०आर०सी० सेंटर निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता बरते जाने पर सम्बंधित ग्राम प्रधान, सचिव एवं सम्बंधित कंसल्टिंग इंजीनियर से धनराशि वसूली के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा तहसील सिकंदरा की ग्राम पंचायत गुरुदही बुजुर्ग में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाए गए आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया गया, जो कि वर्तमान में निर्माणाधीन है। उनके द्वारा मौके पर कराये जा रहे कार्य को देखा गया, कराया जा रहा कार्य वित्तीय नियमों का पालन किये बिना कराया जा रहा था साथ ही यह कार्य गुणवत्ता एवं मानक विहीन पाया गया साथ ही कराये गए कार्य का भुगतान भी सम्बंधित को किया जा चुका है.
इस पर उन्होंने सम्बंधित ग्राम प्रधान, सचिव एवं सम्बंधित कनसल्टिंग इंजीनियर द्वारा वित्तीय अनियमितता बरते जाने जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के साथ ही की गयी भुगतान की वसूली भी सम्बंधित से कराये जाने के निर्देश दिए गए साथ ही कार्य में उपयुक्त की गयी सामग्री की जांच भी कराये जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, ए०डी०ओ०(पं०), प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.