बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या
कानपुर देहात में थाना अकबरपुर के अंतर्गत एक इंजीनियर कॉलेज के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगा ली।जानकारी मिलते ही कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और छात्र उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां पर इमरजेंसी चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।
- पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में थाना अकबरपुर के अंतर्गत एक इंजीनियर कॉलेज के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगा ली।जानकारी मिलते ही कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और छात्र उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां पर इमरजेंसी चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हमीरपुर के ग्राम गुजर्रा करऊ निवासी पुष्पेंद्र 20 वर्ष अकबरपुर क्षेत्र के बारा गांव के पास स्थित प्रभात इंजीनियर कॉलेज में बीटेक मेकेनिकल द्वितीय वर्ष का छात्र था।वह हॉस्टल में कमरा नंबर 209 में रहता था।सोमवार को वह घर से कॉलेज लौटा था और दोपहर में कमरे में फांसी लगा ली।छात्रों ने खिड़की से उसे फंदे पर लटकता देखा तो शोर मचाया।
घटना की जानकारी होते ही कॉलेज के एडमिन अफसर हरेंद्र गुप्ता व चीफ प्रॉक्टर योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा छात्रों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतरवाया तथा उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां पर मौजूद इमरजेंसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।मामले की जांच की जा रही है।आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।