कानपुर देहात में युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के लगाए गंभीर आरोप,रिपोर्ट दर्ज
बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक युवती ने रविवार को एक युवक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व परिजनों के विरुद्ध गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक युवती ने रविवार को एक युवक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व परिजनों के विरुद्ध गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी जान पहचान कानपुर के बर्रा 8 निवासी आनंद कटियार से हुई थी।इसके पश्चात वह उससे फोन पर बातें करने लगी।फिर उक्त युवक आनंद कटियार ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग अलग जगहों पर उसका शारीरिक शोषण किया।आखिरी बार बीते दो फरवरी को जब वह उसके साथ रेडियो ऑपरेटर की परीक्षा देकर कानपुर से घर वापस लौट रही थी तभी उक्त युवक ने मुंगीसापुर कस्बे में स्कूटी रोककर कहा कि उसके घर से लगातार फोन आ रहा है।इसलिए वह फोन स्विच ऑफ कर दे रहा है।फिर आनंद उसके साथ उसके घर पर आया।यहां भी उसने उसका शारीरिक शोषण किया।
बीते 08 मार्च को जब उसे मालूम हुआ कि उसकी शादी कही और जगह हो रही है तो उसने आनंद को फोन किया तो आनंद से इस बारे में उससे झूठ बोला और कहा कि वह उससे ही शादी करेगा।वहीं बीते 16 मार्च को जब उसे इस बात का पता चला कि उसने चोरी छुपे गोद भराई की रस्म कर ली है।तब उसके द्वारा इस बात का विरोध करने पर उक्त युवक ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।इस संबंध में जब वह उक्त युवक के घर गई तो उसके पिता,फूफा व मां ने भी गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी तथा मामले में कई बार उससे समझौता कर लेने का दबाव बनाया।थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।