कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण की जियो टैगिंग का काम अधूरा
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण की जियो टैगिंग का काम पूरा नहीं हुआ। शिक्षक इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परिषदीय विद्यालयों में रोपित किए गए पौधों की हरीतिमा एप पर जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से करवाएं अन्यथा की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण की जियो टैगिंग का काम पूरा नहीं हुआ। शिक्षक इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परिषदीय विद्यालयों में रोपित किए गए पौधों की हरीतिमा एप पर जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से करवाएं अन्यथा की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
विभाग द्वारा जनपद के 1159 विद्यालयों में 34000 पौधे लगाने का दावा किया गया है। शिक्षकों को फिर से हरीतिमा मोबाइल एप पर जियो टैगिंग का काम पूरा करने का मौका दिया गया है। अभी तक मात्र 7688 पौधों की जियो टैगिंग हुई है। इन विद्यालयों में पौधरोपण की असलियत परखने के लिए शासन के निर्देश पर पौधों की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जियो टैगिंग के लिए प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक या एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। हरीतिमा मोबाइल एप पर पौधरोपण की फोटो अपलोड की जानी है।शिक्षकों का कहना है सर्वर व्यस्त होने के कारण जियो टैगिंग नहीं हो पा रही है।
बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उनके विकासक्षेत्र में जिन विद्यालयों में पौधरोपण की जियो टैगिंग की कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई है उनकी जियो टैगिंग की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करा ली जाए। जियो टैगिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं जिसका हर हाल में अनुपालन करना सुनिश्चित करें।