वार्डों में गंदगी देख भड़के पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि,दिए साफ सफाई दुरस्त करने के निर्देश
शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर ने नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड नं0 22 अब्दुलकलाम नगर में सभासद शकील अहमद व पालिका कर्मचारियों के साथ वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर ने नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड नं0 22 अब्दुलकलाम नगर में सभासद शकील अहमद व पालिका कर्मचारियों के साथ वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।इस दौरान वार्ड में गंदगी देखकर वह भड़क उठे।उन्होने तुरंत पालिका कर्मचारियों की फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया।
तत्पश्चात पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने वार्ड नं0 11 शास्त्री नगर में सभासद हुसैन शाह के साथ वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।यहां पर भी उनके द्वारा सफाई कार्य में नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को वार्ड की समुचित सफाई एवं नालियों को तलीझाड़ सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
शास्त्री नगर में बंधा लगे होेने के कारण जलभराव की शिकायत पर उन्होने स्वयं उपस्थित रहकर बंधा खुलवाकर जल निकासी बहाल कराई।इस मौके पर प्रमुख रूप से ऋषि गुप्ता,आकाश दिवाकर, सभासद कल्लू, आकाश गुप्ता,सफाई नायक महेश कुमार सैनी,सुनील पाल, पवन तिवारी सहित वार्ड के अन्य लोग भी मौजूद रहे।