कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पुरैनी गांव में जलभराव की समस्या,बीडीओ ने की पड़ताल
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड के अंतर्गत पुरैनी गांव में जलभराव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी ने गांव में जलभराव की स्थित देखी।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड के अंतर्गत पुरैनी गांव में जलभराव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी ने गांव में जलभराव की स्थित देखी।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जल्द समस्या से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया।बताते चलें कि कानपुर देहात में इन दिनों रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वहीं भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी गांव में जलभराव की समस्या के चलते लोगों में आने जाने में संकट खड़ा हो गया है।वहीं प्राथमिक विद्यालय में जलभराव होने के कारण गांव के अस्थाई पंचायत भवन में बच्चों के पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है।जिसके चलते ग्राम प्रधान मिलन यादव ने करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ गांव में जलभराव की समस्या के बारे में नवागत खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया।
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी गजेंद्र तिवारी ने बुधवार को टीम के साथ पुरैनी गांव पहुंचकर जलभराव वाले स्थानों की पड़ताल की तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समस्या निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए।इस मौके पर एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक, एपीओ सचिन सचान,सुनील कुमार,पुष्पेंद्र यादव,जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।