सरकार की वादाखिलाफी से नाराज शिक्षामित्र लड़ेगे आर पार की लड़ाई,12 को करेंगे धरना प्रदर्शन,शिक्षकों ने भरी हुंकार
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक अकबरपुर में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल ने कहा कि 12 अगस्त को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सौंपा जायेगा।
कानपुर देहात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक अकबरपुर में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल ने कहा कि 12 अगस्त को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सौंपा जायेगा।
12 अगस्त को सांय 2 बजे से जिले के शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों का मानदेय दस हजार रुपए कर दिया और एक कमेटी बनाई जो शिक्षामित्रों की समस्याओं को देखते हुए उनकी मांगों को देखेगी।परंतु सात साल बाद शिक्षामित्रों की कोई समस्या हल नहीं हुई हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बार बार आश्वासन के सिवा कुछ नही दिया है।इस मौके पर देवेश दीक्षित,आशा पाण्डेय,सुनीता देवी,सुधीर तिवारी,विजय राजपूत,कल्पना,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।