देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में कांग्रेस पार्टी का योगदान सर्वोपरि – नरेश कटियार जिलाध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा है कि भारत देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में पार्टी का योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति हमें स्वतन्त्रता आन्दोलन के शहीदों को याद करने व उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
- क्रान्ति दिवस पर सेनानियों के परिजनों व पार्टीजनों को किया सम्मानित
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा है कि भारत देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में पार्टी का योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति हमें स्वतन्त्रता आन्दोलन के शहीदों को याद करने व उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। श्री कटियार ने जनपद में पार्टी के बढ़ते प्रभाव के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर जनपद कानपुर देहात की 4 लोकसभा सीटों में से 3 पर सफलता प्राप्त कर नया आयाम स्थापित किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात के तत्वाधान में अकबरपुर स्थिति पार्टी कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कटियार की अगुवाई में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानी परिवारों के सदस्यों व पूर्व सैनिकों का साल व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा आज कि तारीख इतिहास के पन्नो में बहुत ही महत्वपूर्ण है आज ही के 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था इस आंदोलन में हमारे तमाम क्रांतिकारियो को जेल भेजा आज उन्ही के परिवार जनों का सम्मान करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है कांग्रेस पार्टी सदैव ही सेनानी और सैनिकों का समय समय पर सम्मान समारोह आयोजित करती रहती है सेनानी परिवार के उमाशंकर तिवारी, अनिल कुमार तिवारी, करन सिंह, अनिल कुमार आज़ाद, पूर्व वायु सैनिक हाजी अनवर कुरैशी, शिक्षको वकीलों व अन्य स्भ्रांत लोगो का सम्मान किया गया.
इस मौके समीम कुरैशी, रोहित कटियार, मनोज वर्मा, सुरेंद्र कटियार, हरीशंकर चतुर्वेदी, डीपी राठौर, उपेंद्र शुक्ला, आनंद द्विवेदी, तीरन सिंह, अशोक सिंह, राकेश दोहरे, आदर्श कटियार, उपेंद्र शुक्ला, मो. फिरोज, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, यदुराज यादव, प्रदीप संखवार, जीतेंद्र दिवाकर, जीतेंद्र ठाकुर, बाबूराम कठेरिया, शेष नारायण गुप्ता, कल्लू अहमद आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।