उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

माटी कला शिल्पकारों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उपलब्ध कराई किट

माटी कला उद्योग के उपयोग के प्रति जागरूकता एवं माटी कला उद्यमियों को नवाचार से परिचय कराए जाने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के नाम से नवीन विभाग का गठन किया गया था।

Story Highlights
  • प्रदेश सरकार की बड़ी पहल ताकि विलुप्त न होने पाए हुनर
  • कानपुर नगर व देहात जनपदों का सम्मिलित आयोजन

सुशील त्रिवेदी, कानपुर / देहात। माटी कला उद्योग के उपयोग के प्रति जागरूकता एवं माटी कला उद्यमियों को नवाचार से परिचय कराए जाने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के नाम से नवीन विभाग का गठन किया गया था ।

माटी कला के कामगारों शिल्पकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उन्हें रोजगार से नियोजित करने कामगारों को निशुल्क पटटे उपलब्ध कराने कामगारों को उनके उद्योग चलाने में आर रही आर्थिक अन्य समस्याओं के निस्तारण, शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने प्रशिक्षण प्रदान करने मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने एवं आवश्यक निशुल्क टूल किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माटी क कला बोर्ड का गठन किया गया था उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल किट वितरण योजना अंतर्गत कानपुर मंडल के समस्त जनपदों से माटी कला टूल किट योजना के अंतर्गत 2023- 24 में चयनित प्रजापति समाज के 210 लाभार्थियों कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के लाभार्थियों को विद्युत चलित कुम्हारी चाक के साथ-साथ दोना पत्तल एवं पपकॉर्न मेकिंग मशीन का निशुल्क वितरण किया गया।

कानपुर नगर के लिए 57 एवं देहात के लिए 57 टूल किट का वितरण किया गया कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मेयर प्रमिला पांडे कानपुर देहात जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा लाभार्थियों को टूल किट प्रमाण पत्र एवं मशीन मर्चेंट चेंबर सिविल लाइंस कानपुर नगर में वितरित किया गया।

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजना गरीब एवं पिछड़े कामगारों के लिए वरदान साबित होगी l इस दौरान जिला अध्यक्ष देहात मनोज शुक्ला सत्यम सिंह चौहान मनोज शुक्ला लाला विनय प्रताप सिंह विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button