अमर उजाला के पत्रकार रजनीकांत दुबे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत,पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर समाचार संकलन के लिए गए अमर उजाला के वयोवृद्ध पत्रकार रजनीकांत दुबे की सोमवार शाम ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई।
- जिला प्रशासन से पत्रकार के पारिवारिक जनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर समाचार संकलन के लिए गए अमर उजाला के वयोवृद्ध पत्रकार रजनीकांत दुबे की सोमवार शाम ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही समाचार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के रेलवे अंडरपास का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर उजाला के वयोवृद्ध पत्रकार रजनीकांत दुबे सोमवार शाम करीब पांच बजे समाचार संकलन के लिए रूरा छोटे वाले अंडरपास गए हुए थे।यहां पर अंडरपास में ऊपर से फोटो खींचते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए।जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई तथा परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं जिला प्रशासन से पत्रकार के पारिवारिक जनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की गई है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।