कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

2005 से पूर्व विज्ञप्ति वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को भी मिलेगी पुरानी पेंशन   

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के आधार पर समस्त चयनित शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों को पुरानी पेंशन देने का ऐलान किया गया था इसके संबंध में उन शिक्षकों कर्मचारियों की स्थिति को लेकर संशय बना हुआ था जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके थे जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने उनकी पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग की थी।

Story Highlights
  • पेंशन बहाली मंच अटेवा की सफलता का एक और कदम : विजय बंधू   

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के आधार पर समस्त चयनित शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों को पुरानी पेंशन देने का ऐलान किया गया था इसके संबंध में उन शिक्षकों कर्मचारियों की स्थिति को लेकर संशय बना हुआ था जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके थे जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने उनकी पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग की थी।

जिस क्रम में शासन द्वारा सेवानिवृत हो चुके ऐसे शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर दी। इस बहाली का स्वागत करते हुए पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि विगत दिनों हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु जी ने  2005 से पहले के नियुक्त ऐसे शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी जो विगत वर्षों में अवकाश प्राप्त कर चुके थे, उन्हें भी विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा था, जिसके आलोक में आज शासनादेश निर्गत हो गया। प्रदेश सरकार का हार्दिक आभार तथा अवकाश प्राप्त शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएँ।

जिला महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर ने कहा दरअसल अन्य साथी तो हमारे अभी सेवा में है इन्हें तो अवकाश प्राप्त करने के बाद पेंशन मिलेगी। इन साथियों को ही वर्तमान समय में वास्तविक पेंशन मिलनी है। इनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी था। जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी ने कहा कि यह लोग एनपीएस के तहत रिटायर हैं इन्हें शून्य से लेकर दो हजार तक की पेंशन मिल रही है। अब ओपीएस के अनुसार इनकी पेंशन में इनका आखिरी वेतन का आधा इन्हें मिलेगा। विगत वर्षों का एरियर भी देय होगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button