कानपुर देहात

परिषदीय विद्यालयों में तरासे जाएंगे खिलाड़ी

प्रदेश की योगी सरकार स्कूल स्तर पर ही खेलकूद से जुड़ी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रयासरत है ताकि आगे चलकर ये प्रतिभाएं बड़े खेल आयोजनों में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

कानपुर देहात। प्रदेश की योगी सरकार स्कूल स्तर पर ही खेलकूद से जुड़ी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रयासरत है ताकि आगे चलकर ये प्रतिभाएं बड़े खेल आयोजनों में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। सरकार की इसी मंशा के अनुरूप प्रदेश की नई खेल नीति भी तैयार की जा रही है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी बेसिक विद्यालयों में छात्रों के बीच खेलकूद को प्रोत्साहित करने एवं लोकप्रिय बनाने के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर में, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसी के तरह संदलपुर विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक कार्यशाला आयोजित की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक के समस्त व्यायाम शिक्षकों एवं खेल अनुदेशकों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक विद्यालय से विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षित करें। बच्चों की रुचि एवं उनके कौशल को ध्यान में रखते हुए उनके संबंधित खेलों में न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर और प्रादेशिक स्तर तक बच्चों को प्रतिभाग कराने हेतु उन्हें खेलों में दक्ष बनाना होगा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करना होगा।

इस कार्यशाला में एआरपी मोहम्मद शमी, गौरव राजपूत, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र कटियार, सुनील सचान, लक्ष्मण सिंह, अजय यादव, विकास, अमित कुमार, रवि मोहम्मद, नरेन्द्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग और राज्य सरकार दोनों की मंशा है कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे बेसिक स्कूलों से निकलने के बाद माध्यमिक व उच्च शिक्षा के साथ-साथ खेलों से भी जुड़ाव बरकरार रखें। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button