डिग्री कॉलेज के लिपिक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में रविवार को एक अधेड़ युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में रविवार को एक अधेड़ युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के जरैलापुर गांव का है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जरैलापुर गांव निवासी अवनीश सचान 40 वर्ष पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।रविवार सुबह उन्होंने अपने घर के पास स्थित कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली।जिसके चलते उनकी मौके पर मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पवन शर्मा पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अवनीश सचान की मौत से घर में मातम वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।कोरोनाकाल में अवनीश के पिता ध्रुव की भी मौत हो गई थी।कुछ समय बीतने के बाद अवनीश के छोटे भाई दरोगा ने भी मानसिक तनाव के चलते पुखरायां स्थित सचान गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली थी।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।