उत्तरप्रदेश

मुजफ्फरनगर: किसानों का प्रदर्शन जारी, भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली-देहरादून हाई वे जाम किया, फोर्स तैनात

किसान बिल के विरोध में किसान किसी भी समझौते के मूड में नहीं दिख रहे हैं. मुजफ्फरनगर में भरतीय किसान यूनियन ने किसानों के समर्थन में दिल्ली-देहरादून हाई वे को पूरी तरह बाधित कर दिया.

मुजफ्फरनगर,अमन यात्रा : भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने दिल्ली-देहरादून हाई वे जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार ने किसान बिल में संशोधन नहीं करती है, किसानों को हित में ध्यान रख कर के काम नहीं करती है, तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहा है आंदोलन

वहीं, कुछ ही देर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मुजफ्फरनगर के खतौली बाईपास पर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद आगे किसानों की क्या रणनीति होगी वह तय की जाएगी. किसानों का कहना है कि आंदोलन राकेश टिकैत के नेतृत्व में किया जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज किसान चक्का जाम कर रहे हैं, लेकिन किसानों के इस प्रोटेस्ट को देखते हुए प्रशासन ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ-साथ आरआरएस के जवानों को भी तैनात किया गया है, लेकिन इस हाईवे पर चक्का जाम होने के बाद आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

समझौते के मूड में नहीं हैं किसान

किसानों ने दिल्ली देहरादून हाईवे पर रेड कारपेट बिछाकर धरने पर बैठ गए. भारी पुलिस और पीएसी के जवान सिर्फ मूकदर्शक बने हुए किसानों के आंदोलन को देख रहे हैं. किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर और गाड़ियों को खड़ा कर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया. आम जनमानस जाम में दो-चार हो रही है. प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन किसानों का कहना है कि आंदोलन कब तक चलेगा, आगे क्या रणनीति हो, यह उनके नेता राकेश टिकैत के आने के बाद ही तय होगा.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button