निपुण हेतु चयनित विद्यालयों की हो साप्ताहिक समीक्षा : सीडीओ लक्ष्मी एन
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। सीडीओ ने अक्टूबर माह में निपुण विद्यालय हेतु चयनित 452 विद्यालयों के बच्चों का प्रतिदिन निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन करने, संदर्शिकाओं का प्रयोग करने और परियोजना द्वारा दी गई.
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। सीडीओ ने अक्टूबर माह में निपुण विद्यालय हेतु चयनित 452 विद्यालयों के बच्चों का प्रतिदिन निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन करने, संदर्शिकाओं का प्रयोग करने और परियोजना द्वारा दी गई.
शिक्षण सामग्री का समुचित प्रयोग करने के निर्देश दिए। चयनित विद्यालयों के बच्चों की प्रगति का पाक्षिक आकलन करने के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों से साप्ताहिक रूप से एआरपी द्वारा डाटा प्राप्त कर एसआरजी द्वारा संकलित किया जाए। बच्चों के आधार नामांकन और ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान की असंतोष जनक प्रगति पर खंड शिक्षा अधिकारियों को कठोर चेतावनी निर्गत की गई।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण प्रेमी अजब सिंह आनंद भूषण शैलेश द्विवेदी अजीत प्रताप सिंह चंद्रजीत सिंह अशोक सिंह संजय कुमार गुप्ता ईश्वर कांत मिश्रा जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव अरुणेश सचान अमित कुमार दीक्षित विनय विश्वकर्मा अजय सूर्यवंशी अश्वनी कुमार आनंद चौधरी देश वीर सिंह राजीव कुमार एसआरजी संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता अनन्त त्रिवेदी डायट मेंटर्स एवं समस्त एआरपी उपस्थित रहे।