यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे शिक्षक कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ( ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आवाहन पर पूरे देश में एनएमओपीएस ( नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ) के बैनर तले शिक्षक कर्मचारी 2 सितंबर से 6 सितंबर तक यूनीफाइड पेंशन स्कीम के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएंगे। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि यूपीएस के प्रावधानों का अटेवा लगातार विरोध करता आ रहा है
- 2 सितंबर से 6 सितंबर तक अटेवा के आवाहन पर ओपीएस बहाली के लिए होगा विरोध
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ( ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आवाहन पर पूरे देश में एनएमओपीएस ( नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ) के बैनर तले शिक्षक कर्मचारी 2 सितंबर से 6 सितंबर तक यूनीफाइड पेंशन स्कीम के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएंगे। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि यूपीएस के प्रावधानों का अटेवा लगातार विरोध करता आ रहा है अटेवा का एकमात्र संकल्प पुरानी पेंशन की बहाली है जिसकी परिणति हेतु संघर्ष का बिगुल फूँक दिया गया है।
महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर ने बताया कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक शिक्षक कर्मचारी अधिकारी बैंक के कर्मी रेलवे कर्मचारी लेखपाल चिकित्सा विभाग से जुड़े हुए कर्मचारी सभी अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे। जिला प्रवक्ता अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि विगत 29 अगस्त को संगठन के आवाहन पर यह मुद्दा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छाया रहा था जिसमें 4 लाख 22 हजार कर्मचारियों ने एक्स पर ना एनपीएस ना यूपीएस केवल ओपीएस लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। उसी कड़ी में आगामी 5 दिन काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और 26 सितंबर को पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर एनपीएस और यूपीएस से मुक्ति के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।