कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कासगंज अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर वकीलों ने न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार

अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा और जीवन रक्षा आवश्यक है इसके न मिलने के कारण आज प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं के साथ घटनाएं घट कर उनकी हत्याएं हो रही है।

Story Highlights
  • जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,मांगी सुरक्षा

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा और जीवन रक्षा आवश्यक है इसके न मिलने के कारण आज प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं के साथ घटनाएं घट कर उनकी हत्याएं हो रही है। उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के कचहरी से घर जाते वक्त अपहरण कर हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कानपुर देहात को देने के बाद व्यक्त किये ।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता आम आवाम को न्याय दिलाने का काम करता है इसके कारण उन्हें खूंखार लोगों , आसामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लड़ने पड़ते हैं जिससे अक्सर अधिवक्ता उनके निशाने पर आ जाते है और यह बहुत अफसोस की बात है कि सबसे सुरक्षित स्थान न्यायालय के पास दिन दहाड़े बेखौफ होकर अपराधियों द्वारा अधिवक्ता मोहिनी का अपहरण कर हत्या कर दी गई।

उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन में अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारो की अविलम्ब गिरफ्तारी के साथ अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड रुपए की सहायता राशि दी जाए एवम उनके परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवम अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अविलंब लागू किया जाए की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री अमर सिंह भदोरिया महामंत्री ,राजेंद्र द्विवेदी, सर्वेंद्र सिंह यादव, जितेन बाबू ,विश्वनाथ सिंह ,घनश्याम सिंह राठौर ,धर्मेंद्र यादव ,शिव शंकर लाल शुक्ला ,रनजीत सिंह, शरीफ अली ,राहुल यादव ,अभिषेक गौतम ,दीपेंद्र सिंह यादव, गोविंद सिंह ,शमशाद खान, राघवेंद्र सिंह, आसिफ अली ,जावेद मंसूरी, डी .के .सिंह ,महेंद्र सिंह यादव ,प्रकाश राव ,उदित यादव ,बलराम सिंह आदि अधिवक्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button