घाटमपुर तहसील दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी, लोगों की सुनी समस्याएं
शनिवार को घाटमपुर तहसील परिषर स्थित सभागार में संपन्न हुए तहसील दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर ने शिरकत की और लोगों की समस्याओं को सुना।
कानपुर : शनिवार को घाटमपुर तहसील परिषर स्थित सभागार में संपन्न हुए तहसील दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर ने शिरकत की और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्या अधिकारी तक पहुंचाई। तहसील घाटमपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
घाटमपुर तहसील स्थित सभागार कच्छ में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया कानपुर जिला अधिकारी एवं उप जिला अधिकारी घाटमपुर समेत अन्य अधिकारियों ने यहां पर पहुंचे हरियालियों की समस्याओं को सुना है इस दौरान तहसील दिवस के बाद जिला अधिकारी के बाहर निकलते समय एक महिला गाड़ी के आगे खड़ी होकर अपनी शिकायत दम से बताइए डीएम ने महिला को उचित कार्यवाही का शासन दिया है भारतीय किसान यूनियन अंबावता के लेटर पैड पर गांव बौहार फीडर से अवस्थित चल रही लाइट की समस्या को बताते हुए बताया है की सजेती के पावर हाउस के भदवारा सब स्टेशन के बौहार फीडर पर किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर है।
बताया गया 10 घंटे मिलने वाली बिजली में सिर्फ दो से तीन घंटे ही बिजली दी जा रही है। यदि बिजली की समस्या हल नहीं हुई तो किसानों की फसलों को नुकसान तय है। शनिवार को घाटमपुर तहसील दिवस पर 246 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 20 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा राजस्व की शिकायत से 134 प्राप्त हुई। पुलिस विभाग की 39, विकास विभाग की 40, रसद विभाग की 10,जल निगम की दो कॉरपोरेट की तीन,विद्युत विभाग की पांच, नगर पालिका के तीन वन विभाग की एक, एसीएमओ की दो, नलकूप की दो, आबकारी विभाग, बैंक, कृषि विभाग की एक-एक शिकायत मौके पर प्राप्त हुई है। वही डीपीआरओ की भी दो शिकायत से की गई है। मौके पर उपजिलाधिकारी घाटमपुर यादवेंद्र सिंह बैंस, तहसीलदार घाटमपुर लक्ष्मी नारायण बाजपेई के अलावा अन्य अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।