लखनऊउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

लखनऊ की दो महिलाओं ने गुलाबी रंग में रंगवा डाली महंगी SUV कारें,लिखा- मीशू की कार्दशियन,यूजर्स ने की ये अपील

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सनसनी और सुर्खियों में शामिल होने के लिए लोग अपनी अजीब हरकतों से बाज नहीं आते।अधिक व्यूज,लाइक,शेयर और कमेंट बटोरने के लिए लीक से हटकर की गई मेहनत कई बार रंग भी लाती है।

एजेंसी,लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सनसनी और सुर्खियों में शामिल होने के लिए लोग अपनी अजीब हरकतों से बाज नहीं आते।अधिक व्यूज,लाइक,शेयर और कमेंट बटोरने के लिए लीक से हटकर की गई मेहनत कई बार रंग भी लाती है। हम रंग पर मचे ऑनलाइन बवाल की बात ही कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेकअप आर्टिस्ट सारा खान और अपेक्षा गुरनानी अपनी महंगी एसयूवी के लिए रंग की बोल्ड पसंद से सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं।

महंगी एसयूवी के कलर मोडिफिकेशन की रील

सारा खान और अपेक्षा गुरनानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है।इसमें दोनों की एसयूवी और स्कॉर्पियो-एन को गुलाबी रंग में दिखाया गया है।वायरल हो रही इस रील में दोनों ने अपना परिचय देते हुए दावा करती हैं कि जब लखनऊ की किसी सड़क से उनकी गाड़ी गुजरती हैं तो लोग दंग होकर साइड हट जाते हैं।इस शॉर्ट वीडियो में सारा खान और अपेक्षा गुरनानी अपनी-अपनी महंगी कारों को दिखाते हुए कहती हैं कि पुरुषों को इससे नफरत हो रही है, लेकिन उनका वैलिडेशन मांग ही कौन रहा है।

कैश ऑन डिलीवरी पर मीशो की कार्दशियन

पिंक कार के साथ पिंक ड्रेस में ही दिख रही मेकअप आर्टिस्ट सारा खान और अपेक्षा गुरनानी ने अपने इंस्टाग्राम रील के कैप्शन में लिखा है कि बेझिझक कमेंट करें।कैश ऑन डिलीवरी पर मीशो की कार्दशियन।वीडियो में वॉइस ओवर के जरिए दोनों महिलाएं कह रही हैं कि गाड़ी की कलर पर नहीं उसके मॉडल को देखिए।गाड़ियों में लड़कियों के लिए कलर ऑप्शन होता नहीं इसलिए हम अपने ऑप्शन खुद बनाती हैं, क्योंकि हम यूपी की लड़कियां हैं।वीडियो में गाड़ियों के स्टंट से डरकर एक कुत्ते के भागने का सीन भी है।

महिलाओं से एसयूवी के साथ इंसाफ करने की अपील

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद इस वायरल रील को सात मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।वहीं तीन लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और हजारों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं।वीडियो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा कि अब महिंद्रा जरूर उन दोनों पर मुकदमा करेगी।दूसरे यूजर ने कमेंट में फेमिनिज्म से जोड़ते हुए लिखा कि भगवान का शुक्र है कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण शब्द का इस्तेमाल नहीं किया,तीसरे यूजर ने सड़क सुरक्षा से चिंतित होकर लिखा कि कृपया कोई यूपी पुलिस को टैग करे,चौथे यूजर ने महिलाओं से एसयूवी के साथ इंसाफ करने की अपील की।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button