प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी मिलन यादव ने प्रधानों की समस्याओं को लेकर एडीओ पंचायत से भेंटकर निराकरण का किया आग्र
प्रधानों की समस्याओं को लेकर भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मिलन यादव ने विकासखंड में एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक से मिलकर उन्हें ग्राम प्रधानों की समस्याओं से अवगत कराया।
- लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में लिया भाग,दिए गए दिशा निर्देश
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। प्रधानों की समस्याओं को लेकर भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मिलन यादव ने विकासखंड में एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक से मिलकर उन्हें ग्राम प्रधानों की समस्याओं से अवगत कराया।इस अवसर पर बारिश के मौसम के चलते गांवों में फैली गंदगी को देखते हुए रोस्टर लगाकर साफ सफाई कराने का आग्रह किया गया। एडीओ पंचायत ने उन्हें समस्या का शीघ्र निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान आशीष कुमार,धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का आवाहन किया।बताते चलें कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लखनऊ में एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए विकासखंड अमरौधा से 25 पंचायत प्रधानों,25 सफाई कर्मियों,16 पंचायत सहायक व एक खंड प्रेरक सहित 67 महिला ,पुरुषों का चयन किया गया था।इस मौके पर ग्राम प्रधान हरमोहन सिंह यादव,संदीप यादव,अमर सिंह संखवार,सुनील कुमार,राजवीर,राम गणेश शर्मा,आशीष संखवार आदि मौजूद रहे।