कोंच बस स्टैण्ड के पास सुहाग महल के सामने मार्ग पर गड्डो को तत्काल ठीक कराए : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोंच बस स्टैण्ड के पास सुहाग महल के सामने मार्ग पर गड्डो को तत्काल ठीक कराए।
- दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात सुधार के लिए दिए गए कड़े निर्देश
उरई : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोंच बस स्टैण्ड के पास सुहाग महल के सामने मार्ग पर गड्डो को तत्काल ठीक कराए। प्राइवेट वाहन चालकों एवं सरकारी वाहन चालकों के समय समय और कैम्प आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, ये कैम्प निरंतर चलाया जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग व सम्भागीय परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों में यातायात सम्बंधित नियमो की जानकारी एवं उनका पालन करने हेतु विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम चलाए जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि सर्वाधिक दुर्घटना वाले मार्गो पर ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त ऐसे ब्लैक स्पॉट जहां भविष्य में घातक दुर्घटना की संभावना हो उन्हें चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, साथ ही हाईवे पर गौवंश विचरण करते हुए न दिखाई दे। उन्होंने निर्देशित किया कि शहरी मार्गों पर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोलों एवं खुले में रखे हुए ट्रान्सफार्मरों को मार्ग से उचित दूरी पर विस्थापित करने की कार्ययोजना गठित कर अनुमोदित / स्वीकृत कराने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाये एवं मार्गों पर विद्युत पोल या ट्रान्सफार्मर गठित लगाने से पहले सम्बन्धित विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी अवश्य प्राप्त कर लिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राइवेट बसों की फिटनेस जांच एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजो की समय समय पर जांच भी सुनिश्चित की जाए, साथ ही जजी के सामने ऑटो चालक अपना वाहन खड़ा न कर पाए।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में आकस्मिक अप्रिय दुर्घटना होने के समय स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संपादित की जाए जिससे घायलों को ससमय एवं सही इलाज उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने नगर पालिका उरई व उरई विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि उरई जालौन मार्ग के शहरी भाग से निकलने वाला मार्ग जो कि रजिस्ट्री ऑफिस तक अत्यन्त क्षतिग्रस्त है यातायात हेतु सुगम बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित किया कि उरई शहर में स्थित अम्बेडकर चौराहा एवं मामा भांजे चौराहा में यातायात को सामान्य रूप से संचालित करने हेतु लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर तिराहो का निहित प्राविधानों के अनुसार निर्माण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रैक्टर ट्राली/ माल ढोने वाले वाहनों का उपयोग यातायात संचालन के लिए न किया जाए इसके लिए सघन अभियान चलाकर दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, एआरटीओ, अधिशाषी अभियंता पीडी 3 सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।