कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में भव्य झांकी और धार्मिक आयोजन

पुखरायां कस्बे के पुराना पटेल नगर में स्थित सिध्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आगामी 17 सितम्बर, मंगलवार को बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में संकल्प द्विवेदी की अध्यक्षता में सेवा भाव से सुबह 09:00 बजे विधिवत साज-श्रृंगार के बाद श्री राम चरित्रमानस का अखण्ड पाठ सोमवार को किया जाएगा।

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां।  पुखरायां कस्बे के पुराना पटेल नगर में स्थित सिध्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आगामी 17 सितम्बर, मंगलवार को बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में संकल्प द्विवेदी की अध्यक्षता में सेवा भाव से सुबह 09:00 बजे विधिवत साज-श्रृंगार के बाद श्री राम चरित्रमानस का अखण्ड पाठ सोमवार को किया जाएगा। मंगलवार को अखण्ड पाठ समापन के उपरांत हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी। इसके बाद रात्रि 9:00 बजे से श्री लाडली जी जागरण पार्टी एवं संकीर्तन परिवार द्वारा कीर्तन, मंगल गीत और भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। समस्त आयोजक मंडल के पदाधिकारी विनीत श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।

बुढ़वा मंगल का महत्व

बुढ़वा मंगल का पर्व हनुमान जी के वृद्ध रूप की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन भक्तगण हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं और हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

विशेष आयोजन

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

सुरक्षा और व्यवस्था

आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहेगी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। आयोजकों ने सभी से सहयोग की अपील की है।

इस प्रकार, बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में पुखरायां में भव्य झांकी और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।

 

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button