उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यालय में शौचालय व नियमित सफाईकर्मी की मांग को लेकर चलाया ट्विटर अभियान

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यालय में स्टाफ हेतु अलग शौचालय व नियमित सफाईकर्मी की तैनाती की मांग को लेकर ट्विटर (एक्स) पर हैस्टेग अभियान चलाया जिस पर प्रदेश के शिक्षकों ने जमकर रीट्वीट किया।

राजेश कटियार ,कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यालय में स्टाफ हेतु अलग शौचालय व नियमित सफाईकर्मी की तैनाती की मांग को लेकर ट्विटर (एक्स) पर हैस्टेग अभियान चलाया जिस पर प्रदेश के शिक्षकों ने जमकर रीट्वीट किया। महिला शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराई गईं समस्याओं की गंभीरता समझते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने विद्यालय में स्टाफ हेतु अलग शौचालय एवं नियमित सफाईकर्मी की नियुक्ति की मांग को लेकर सभी जनपदों के अध्यक्षों के साथ आभाषी बैठक कर सभी शिक्षकों के सहयोग से ट्विटर अभियान चलाने की घोषणा की।

जिसके क्रम में आज दोपहर में एक बजे से तीन बजे के बीच भारी संख्या में शिक्षकों ने अभियान का हिसा बनकर मांग को बुलंद किया। अभियान में महिला शिक्षिकाओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे शौक नहीं मजबूरी है अलग शौचालय जरूरी है, बालक बालिका करें पुकार स्वच्छ शौचालय हमारा अधिकार, सफाई कर्मी हर दिन आए हमारा विद्यालय स्वच्छ बनाए, ट्यूटर पर पोस्ट कर अभियान को धार दी गई। यूटा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया है कि देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर स्वच्छता के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन नियमित सफाईकर्मी के अभाव में परिषदीय विद्यालयों में स्कूली छात्र व शिक्षक गंदे शौचालय का प्रयोग करने से संक्रमण का शिकार हो रहे हैं इस मूलभूत समस्या के चलते महिला शिक्षिकाओं को खासी परेशानी व असहजता का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जनपद के सभी शिक्षकों से आगामी दो अक्टूबर तक दोपहर में 2 बजे से 4 बजे के मध्य इस अभियान में प्रतिभाग करने की अपील की थी जिसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button