वान्रेश्वर धाम में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में पारंपरिक मेले का आयोजन,सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर परिसर में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में पारंपरिक बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
- जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने हनुमान जी के समक्ष अर्पित की अपनी श्रद्धा
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर परिसर में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में पारंपरिक बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय सचान भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।वहीं मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तों की ओर से हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे।वहीं मेले में दूरदराज क्षेत्र से आए भक्तों ने हनुमान जी के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित की।मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने मेले का आनंद लिया,जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मिष्ठानो का आनंद उठाया,युवतियों,महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन व गृहस्थी से जुड़ी खरीददारी की।
जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने भी मंदिर पहुंच हनुमान जी के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित की।मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा मय पुलिस फोर्स मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर डटे रहे तथा मेले की निगरानी करते दिखे।इस मौके पर आयोजक मंडल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष,बच्चे मौजूद रहे।