कानपुर देहातफ्रेश न्यूज

रनियां में युवक की कीटनाशक दवा खाने से मौत

रनियां थाना क्षेत्र के फत्तेपुर रोशनाई में मंगलवार की देर शाम एक युवक कीटनाशक दवा खा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह युवक की मौत हो गई।

रनियां। रनियां थाना क्षेत्र के फत्तेपुर रोशनाई में मंगलवार की देर शाम एक युवक कीटनाशक दवा खा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो ने घटना की सूचना रनिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रनियां के फत्तेपुर रोशनाई निवासी परशुराम अग्निहोत्री का बेटा अरविंद अग्निहोत्री की पूजा पाठ का काम करता था। 10 वर्ष पहले उसकी शादी शिवांजलि के साथ हुई थी। उसके 8 वर्ष का बेटा शिवांस है। स्थानीय लोगो के मुताबिक दो वर्ष पहले पत्नी शिवांजलि के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी। घर में उसके पिता और वह केवल रहते थे। तीनों बहनों की शादी हो गई। मंगलवार की देर शाम अरविंद ने कीटनाशक दवा खा ली। उसकी जानकारी परिजनो को हुई। आनन फानन से परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। बुधवार की भोर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम की कार्रवाई पूर्ण की। पुलिस ने घटना के बारे पूछताछ में स्थानीय लोगो ने पत्नी से झगड़ा होने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि परिजनो ने मौत की वजह स्पष्ट नही की है। इस संबध में रनियां इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि फौती सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। घटना की तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button