उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेलकूद मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित नेहरू युवा केंद्र इंजुआ रामपुर ग्राम स्थित रानी लक्ष्मी बाई महिला मण्डल द्वारा स्वच्छता सेवा पखवारे का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत ग्राम सचिवालय परिसर में साफ-सफाई की गई जब कि बीते दिवस हनुमान मंदिर के सामने सफाई की गई।

Story Highlights
  • स्वभाव स्वच्छता--संस्कार स्वच्छता का उद्घोष कर की सफाई

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेलकूद मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित नेहरू युवा केंद्र इंजुआ रामपुर ग्राम स्थित रानी लक्ष्मी बाई महिला मण्डल द्वारा स्वच्छता सेवा पखवारे का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत ग्राम सचिवालय परिसर में साफ-सफाई की गई जब कि बीते दिवस हनुमान मंदिर के सामने सफाई की गई।

इस अवसर पर आयोजक अभय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बरसात के बाद भरे हुए पानी व कीचड़ के कारण विभिन्न प्रकार की कीटाणु जनित बीमारियां फैलने लगती हैं जिनसे बचने के लिए साफ-सफाई आवश्यक हो जाती है और उक्त आशय को ध्यान में रखकर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भारत सरकार स्वच्छता ही सेवा -2024 का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक समाज में सन्देश देने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम्हारा स्वभाव और संस्कार बने इस प्रकार का समाज निर्माण करना होगा।उल्लेखनीय है कि इस अभियान में युवा मंडल के सदस्य हनुमान विपिन सिंह, हरि नाम सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष अनामिका तिवारी,शुभी तिवारी,नीरज शर्मा, पंचायत सहायक जगदीश सिंह,शिवा शर्मा आदि के अतिरिक्त युवक,युवतियों ने भी जिम्मेदारी निभाई।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button