जोरदार बारिश से बील्हापुर में दर्जन भर मकान धराशाई, ग्राम प्रधान मुसर्रत खां ने लिया जायजा
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर में 17 सितम्बर की रात को हुई भारी बारिश के चलते गरीबों के दर्जन भर मकान बरसात के पानी में धराशाई हो गए। इन मकानों के गिरने से कई परिवार बेघर हो गए हैं और उनके पास रहने के लिए कोई आशियाना नहीं बचा है।
- ग्राम प्रधान मुसर्रत खां ने पीड़ित जनों को आवास दिलाने का भरोसा दिलाया
पुखरायां : अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर में 17 सितम्बर की रात को हुई भारी बारिश के चलते गरीबों के दर्जन भर मकान बरसात के पानी में धराशाई हो गए। इन मकानों के गिरने से कई परिवार बेघर हो गए हैं और उनके पास रहने के लिए कोई आशियाना नहीं बचा है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मुसर्रत खां ने गांव में भ्रमण कर पानी से क्षतिग्रस्त मकानों का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने पानी से घर गिरने से क्षतिग्रस्त मकानों के पीड़ित जनों को भरोसा दिलाया कि वर्षा ऋतु में जिनके मकान गिरे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान मुसर्रत खां ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि जिन परिवारों के मकान बारिश में गिर गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराया जाए। हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क में हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और नुकसान का आकलन किया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता और समर्थन मिले।” वर्षा ऋतु के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकानों में मुख्य रूप से मोहलीम, फीरोज, छोटे, उदय नारायन कठेरिया, सुल्तान कठेरिया, कुइया, शानू आदि लोगों का भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान ने इन सभी परिवारों को आश्वासन दिया कि उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।