कानपुर देहात में कच्चा मकान ढहा,बुजुर्ग की मौत,परिजन बेहाल
कानपुर देहात में शुक्रवार दोपहर कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- पुलिस ने जांच पड़ताल की, सतर्क रहें,सुरक्षित रहें
- मूसलाधार बारिश के बाद कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार दोपहर कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गाऊपुर का है।यहां के रहने वाले मोहर पाल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह और उसका बड़ा भाई गिरजाशंकर 55 वर्ष अपने घर पर मौजूद थे।
उसी समय घर की कच्ची दीवार अचानक ढहने लगी।यह देखकर सभी लोग घर के बाहर भागे परंतु गिरजाशंकर बाहर नही निकल पाए।परिणाम स्वरूप मकान के मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।बीते दिनों लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है।इसलिए कच्चे आवासों में निवास करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि सतर्क रहें,सुरक्षित रहें।