कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा पर दिया जोर, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।

कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

सड़कों की मरम्मत और यातायात सुधार पर जोर:

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाएं और हाईवे पर फैली बजरी को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने परिवहन विभाग को बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, ओवरलोड वाहनों और गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ओवर स्पीडिंग रोकने, स्वचालित चालान व्यवस्था लगाने, रोड पर रंबल स्ट्रिप बनाने, साइनेज बोर्ड लगाने और सड़कों के किनारे की झाड़ियों को काटने के निर्देश दिए गए।

अवैध अतिक्रमण और बस स्टैंडों का स्थानांतरण:

जिलाधिकारी ने सर्विस रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और परिवहन विभाग को बस स्टैंड और टैम्पो स्टैंड को निर्धारित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा।

रोजगार संगम पोर्टल पर डेटा फीडिंग:

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मिशन रोजगार अभियान के तहत रोजगार संगम पोर्टल पर रोजगार संबंधी आंकड़े फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक रोजगार की सूचना पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

स्कूलों में जागरूकता अभियान:

जिलाधिकारी ने स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित:

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, पशु चिकित्साधिकारी, एक्सीएन पीडब्ल्यूडी, परिवहन अधिकारी, एक्सिएन विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button